मेरठ  ।उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र ने जनपद बागपत  में  गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल मलकपुर के ग्राम लोहड्डा के कृषक वीरेन्द्र पाल  व  ग्राम जिवाना गुलियांन के कृषक राजपाल सिंह  के पौधा गन्ना खेत के क्षेत्रफल का सर्वे उपरांत पुनः सत्यापन किया  जो सही पाया गया। मौके पर किसानों को सर्वे स्लिप दी गई और उनको enquiry.caneup.in पर आनलाईन घोषणा पत्र भरने की जानकारी भी दी गई। कृषकों को परामर्श दिया गया कि गन्ना फसल को कीटों से बचाने के लिए क्लोरपायरीफॉस 50%+सायपरमेथिन 50% का छिड़काव करें ।  निरीक्षण के दौरान आर पी ओ मेरठ उपेन्द्र सिंह, एस सी डी आई मलकपुर विवेक कुमार,  चीनी मिल मलकपुर के  महा प्रबंधक गन्ना मुकेश मलिक,  सर्वेक्षक व कृषक उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts