करीब 50 मिल कर्मियों ने लगवाया कोविड से बचाव का टीका
मिल से जुड़े किसानों से टीकाकरण कराने की अपील
बुलंदशहर। जनपद में कोविड-19 बचाव टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में बुधवार को जनपद के साबितगढ़ स्थित त्रिवेणी शुगर मिल में कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। टीकाकरण शिविर में मिल के करीब 50 कर्मियों का टीकाकरण किया गया।
जनपद के पहासू के गांव साबितगढ़ स्थित त्रिवेणी सुगर मिल में बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ शुगर मिल के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन सज्जनपाल सिंह राणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पहासू अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टीकाकरण शिविर में सबसे पहले शुगर मिल कर्मी इरफान खां ने टीका लगवाया। इसके बाद करीब 50 मिल कर्मियों ने टीकाकरण कराया। मिल के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा शुगर मिल में कार्य कर रहे सभी कर्मचारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें और कार्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। नरेश पाल सिंह ने कर्मचारियों के साथ-साथ मिल से जुड़े सभी किसानों से कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण कराने की अपील की है।
पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया कोरोना से बचाव के लिए त्रिवेणी शुगर मिल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर बुधवार को करीब 50 कर्मियों के टीका लगाया गया। डा. मनोज ने मिल कर्मियों को बताया कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके अलावा टीका लगने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना जरूरी है। कोरोना टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. नवीन कुमार, संदेश सैनी, आदेश कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment