मेरठ ।अरुणोदय की राष्ट्रिय अध्यक्ष अनुभूति चौहान ने उपाध्यक्ष पूनम शर्मा को नियुक्ति पात्र देकर शपथ दिलाई की समाज की सेवा में पूरी टीम हमेशा तैयार रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिखा ,शिव कुमार प्रियंका ,ऋतू शुक्ला आदि मौजूद रहे वही वही अनुभूति का कहना है कि अरुणोदय संस्था अभी अलग अलग जगह पर 8 शाखाये और खोलेंगी।
No comments:
Post a Comment