मेरठ। बुधवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 पूर्वा अहिरान निवासी 35 वर्षीय अमरदीप नगर निगम में सुपरवाइजर था। अमरदीप के भाई आनंद के मुताबिक बुधवार की सुबह अमरदीप रोज की तरह अपने काम पर गया था। लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह वापस लौट आया और बिना किसी से कुछ कहे अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब अमरदीप कमरे से बाहर नहीं निकला तो आनंद ने खिड़की से भीतर झांक कर देखा। जहां कमरे में अमरदीप का शव पंखे से लटका देख उसके भाई के होश उड़ गए। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने बताया कि अमरदीप अभी अविवाहित था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से युवक डिप्रेशन में चल रहा था। इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts