मेरठ। ऊर्जा एवं आॅटोमेशन के डिजिटल परिवर्तन में लीडर नाइडर इलेक्ट्रिक ने अपनी भारतीय सब्सिडियरी एवं भारत में पॉवर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल में लीडर व आवासीय सोल टेक्नॉलॉजी में सर्वोच्च कंपनी लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज में 350 करोड़ से 400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। इस निवेश का इस्तेमाल लुमिनस की तीव्र वृद्धि के लिए किया जाएगा, जिसमें बैटरी व इन्वर्टर की उत्पादन क्षमता को दोगुना करना, रोजगार के नए अवसरों का सृजन करना और इसके सोलर व्यवसाय को मजबूत करना शामिल है।
विस्तार योजनाओं के बारे में मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल सभरवाल ने बताया कि इस समय लुमिनस हर साल 3.12 मिलियन बैटरियों का उत्पादन करता है। नई फंडिंग के बाद कंपनी 2025 तक अपने उत्पादन को 5.1 मिलियन तक बढ़ा देगी और अपनी क्षमता में 63 प्रतिशत की वृद्धि कर लेगी। कंपनी एक नए प्लांट का विकास भी करेगी, जो टॉल ट्यूबुलर बैटरीज (टीटीबी) के उत्पादन में सहयोग करेगा। यह प्लांट दो चरणों में स्थापित किया जाएगा, पहले चरण में 30,000 टीटीबी की निर्माण क्षमता विकसित होगी, जिसे दूसरे चरण में बढ़ाकर 65,000 तक ले जाया जाएगा। लुमिनस बैटरी एवं अगली जनरेशन के इन्वर्टर निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी को अपग्रेड करने के लिए क्षमता निर्माण में 185 करोड़ रु. का प्रत्यक्ष निवेश भी करेगी। इस नए निवेश से आत्मनिर्भर भारत में भी सहयोग मिलेगा, क्योंकि इसके 90 प्रतिशत उत्पाद मेक इन इंडिया होंगे और उनका निर्माण इन-हाउस होगा। लुमिनस देश में अपने मौजूदा सात प्लांट्स का विस्तार करेगा और दो निर्माण संयंत्र स्थापित करेगा, जिससे 2,000 से ज्यादा लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार का विकास होगा और अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 लोगों व उनके परिवारों को सहयोग मिलेगा। ये नए फंड मुख्य तत्वों की कंपनी की बैकवार्ड इंटीग्रेशन अवधारणा को मजबूत करेंगे, जिसके अगले 12 से 18 महीनों में अस्तित्व में आने की उम्मीद है। ईवीपी मनीष पंत ने यह भी बताया कि लुमिनस उच्च वृद्धि के प्रोज्यूमर व्यवसाय में है और इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अगले कुछ सालों में काफी निवेश करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts