सचिव रो. हर्षिता खुराना सहित अन्य सदस्यों के साथ क्लब चार्टर प्रदान किया

मेरठ। 
 रोटरी मंडल 3100 के वर्ष 2020-21 के क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर रोटरी अन्र्तरष्ट्रीय द्वारा मेरठ में एक नये रोटरी क्लब ‘रोटरी क्लब मेरठ यूनाइटअप’ की स्थापना की गयी। मण्डलाध्यक्ष रो. मनीष शारदा जी ने मण्डलीय कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रो. अमित बंसल एवम् सचिव रो. हर्षिता खुराना को क्लब के अन्य सदस्यों के साथ क्लब चार्टर प्रदान किया। मण्डलाध्यक्ष ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि यह क्लब युवाओं की शक्ति से भरपूर है और इसमें समाज सेवा करने का जज्बा है। यह मंडल 3100 का नाम रोटरी जगत में बहुत ऊँचा करेगा एवम् समाज सेवा के नये आयाम स्थापित करेगा। एक दिन रोटरी जगत में मेरठ का नाम गर्व से लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts