नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर किसान आंदोलन को तेज करने की बात कही है। टिकैत ने ट्वीट किया, "सरकार मानती ही नहीं। लगता है इलाज करना ही पड़ेगा। ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो। जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा। ज्ञात हो कि इससे एक दिन पहले भी राकेत टिकैत ने कहा था कि केंद्र सरकार यह गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान चुपचाप वापस चले जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि किसान तभी वापस जाएगा, जब मांगें पूरी हो जाएंगी। हमारी मांग है कि तीनों कृषि कानून रद्द किए जाएं और एमएसपी  पर कानून बने। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के बीच दिल्ली बॉर्डर पर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। राजधानी दिल्ली से लगी सीमा पर किसानों के प्रदर्शन को 200 से ज्यादा दिन हो गए हैं।
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा अगर सरकार उम्मीद कर रही कि आंदोलन खत्म हो जाएगा तो यह उसकी गलतफहमी है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 40 किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। एसकेएम ने दावा किया कि कई राज्य सरकारें आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ी हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts