नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछले महीने आई लहर देश के अंदर कोरोना की दूसरी लहर थी, लेकिन दिल्ली के अंदर यह चौथी लहर थी। यह लहर बेहद खतरनाक रही और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बार दिल्ली में शायद ही ऐसा कोई घर था जहां पर कोई व्यक्ति कोरोना से बीमार ना पड़ा हो।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कई सारे कॉर्पोरेट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली वालों की मदद की। इससे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ सके।
अब हमें कोरोना की तीसरी लहर का डर है। ब्रिटेन से संकेत मिल रहे हैं कि वहां पर तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ब्रिटेन में 45 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि हम तीसरी लहर से लड़ने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts