मेरठ। भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार 32वें दिन सिवाया टोल प्लाजा पर जारी रहा। आज टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन के 7 माह पूर्ण होने पर व सिवाया टोल प्लाजा मेरठ पर धरने को एक माह पूर्ण होने पर के केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया गया । भाकियू नेता मेराज मलिक ने बताया कि आज 7 महीने हो गये है किसानों को कृषि कानून वापसी की मांग करते हुए पर सरकार सत्ता सुख में इतना मदहोश हो चुकी है कि उसे देश का किसान दिखाई ही नहीं दे रहा है मोदी पूंजीपतियों की यारी किसानों की शहादत पर निभा रहे हैं ये वाकई देश के दुर्भाग्यपूर्ण है । मेराज मलिक ने कहा कि हम हिंदुस्तानियों ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी और आज आजादी के 70 साल बाद कुछ काले अंग्रेज देश को धीरे धीरे बेचते हुए देश के किसानों की जमीनों को कब्जाने का षडयंत्र रच चुकी है। भारतीय किसान यूनियन इन काले अंग्रेजों के इस षडयंत्र को किसी भी तरह से सफल नही होने देगी। इतिहास गवाह है हिन्दुस्तान बलिदानियों के दंभ पर समय समय पर देश विरोधी ताकतों का दमन करता आया है और आज भी कुछ देश विरोधी ताकतों के मंसूबों को बलिदानों के दंभ पर नाकाम करने का काम करेंगे। आज सिवाया टोल के धरने मे मुख्य रूप से सतीश इलमसिंह, मोनू छुर्र, विनीत सांगवान, उज्जवल सरूरपुर, तेजपाल शादीपुर, अंकित डांगी, गौरव तेवतिया, इन्द्रपाल, मदन घोपला, सुभाष घोपला, जगत सिंह राठी, सुशील कुमार पटेल, गौरव इलमसिंह, महेंद्र सिंह चहल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment