संचारी रोग रोकने को एक से प्रदेशव्यापी अभियान
समीक्षा बैठक में सोमवार को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन पर अपेक्षित नियंत्रण के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ का फोकस संचारी रोग पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया।
सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। अब तो बाजार खुल चुके हैं। इसके साथ ही अब आवागमन आदि निर्बाध रूप से संचालित है, ऐसे में हर एक प्रदेशवासी को सावधान रहना होगा। अब भी कोविड बचाव संबंधी व्यवहार जैसे मास्क, सैनिटाइजेशन और दो गज की दूरी का पूरी कड़ाई के साथ पालन करना जरूरी है। इस दौरान भी थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक जुलाई से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता तथा फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाये जाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। जगरूकता प्रसार के प्रयासों में जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए कहा कि सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाए। पीकू/नीकू की स्थापना की कार्यवाही तेज हो। अब तक केवल मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू बेड की संख्या 5900 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी पीकू/नीकू स्थापना की कार्यवाही जारी है। सभी जिलों में इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts