हाईवे पर खड़े कैंटर से जा भिड़ी बस


आगरा ।
कानपुर से सवारियां लेकर आगरा आ रही फोर्ट डिपो की रोडवेज बस गुरुवार तड़के चार बजे हाईवे स्थित छलेसर फ्लाई ओवर पर तरबूज से लदे कैंटर से टकरा गई। हादसे में बस में बैठीं दो महिलाओं समेत चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें एसएन अस्पताल आगरा में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस के मुताबिक आगरा कानपुर हाईवे स्थित छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात में खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। भोर में करीब चार बजे कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस (संख्या यूपी 77 एएन 1960) इसी कैंटर से टकरा गई। कैंटर से टकराने के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई।
हादसे के समय बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे। टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बस में सुरक्षित बचे यात्रियों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पांच घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भेजा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts