पत्रकार के परिवार के एक सदस्य की नौकरी व 50 लाख की मांग 

 

मेरठ। शुक्रवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति तत्वावधान में मेरठ कमिश्नरी पार्क एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्घाजलि अर्पित की गयी। 
 अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मेरठ ईकाई कार्यकारणी की ओर से कोरोना काल में के दोैरान जिन पत्रकार साथियों का निधन हो गया है। उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिये कमिश्नरी पार्क चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्घाजलि अर्पित करते हुए श्रद्घासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ ईकाई के  दर्जनों पत्रकारगण मौजूद रहे।



 इस मौके पर जिलाध्यक्ष  अजय चौधरी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि कोरोना काल के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को कोरोना वारियर घोषित किया जाए। इसके साथ ही उनके परिजनों को पचास लाख रूपये अर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के साथ उसके बच्चों की मूलभूत सुविधए उपलब्ध करायी जाए। पत्रकार हितों के लिये अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति हमेशा प्रसासरत रहेगी। इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, सावेज खान, राव जफरयाव , लियाकत मंसूरी, अर्जुन त्यागी, प्रवेश कुमार, हसीन चौहान, अनीस खान, नीरज कुमारगोला, ताज मौहम्मद, वसीम खान, अखिल गौतम, संजय मोहन, राशिद चौधरी, शााहिद चौधरी, किशन सिंह,  रेहान खान, गौहर अनवर आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts