डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कारगर हैं कोवीशील्ड और कोवैक्सीन
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना की तीसरी लहर के शंकाओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट भारत सहित 80 देशों में पाया गया है। इस वैरिएंट को वैश्विक स्तर पर 'चिंता के रूप' देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर कोवीशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं। लेकिन वे किस हद तक और किस अनुपात में एंटीबॉडी का उत्पादन करती हैं, जिसे हम जल्द ही आपके साथ साझा करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट 9 देशों में पाया गया है। ये देश अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस आदि देश हैं। भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 22 मामले पाए गए हैं। इनमें 22 में से 16 मामले रत्नागिरी और जलगांव (महाराष्ट्र) में और कुछ मामले केरल और मध्य प्रदेश में पाए गए हैं।



No comments:
Post a Comment