मेरठ। मेरठ के एक व्यापारी पुत्र को अपनी 15 साल पुरानी भाजपा नेत्री महिला मित्र से शादी से इंकार करना भारी पड़ गया। भाजपा नेत्री ने अपने रसूख का फायदा उठाते हुए व्यापारी पुत्र पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। दुष्कर्म के फ़र्ज़ी मुक़दमे को फर्जी बताते हुए पुलिस और तथाकथित रेप पीड़िता के उत्पीड़न से प्रताड़ित आरोपी परिवार के लोग एडीजी, ज़ोन और आईजी मेरठ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। पीड़ित परिवार ने भाजपा नेत्री के उत्पीड़न के बारे में दोनों अधिकारियों को अवगत कराया। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा की बिना जाँच और सबूत के कोई कार्यवाही किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध नहीं करी जायेगी। किसी का कोई राजनीतिक दबाव जाँच पर नहीं होगा। दोनों ने कहा की वह एसएसपी ओर जाँच अधिकारी से बात करके अग्रिम करवाई करेंगे। पीडित पक्ष के अधिवक्ता रामकुमार का आरोप है कि भाजपा नेत्री ने तथ्यहीन आधारहीन भ्रमित करने वाले आरोप लगाकर मेरठ के एक प्रमुख व्यवसायी अजय मित्तल के पुत्र पर दुष्कर्म का फ़र्ज़ी आरोप लगाकर मानसिक और आर्थिक शोषण का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
आरोप है कि इससे पूर्व भाजपा नेत्री ने अपने राजनीतिक प्रभाव के चलते मुरादाबाद में बाहुबल का प्रयोग करके भाजपा के विधायक पुत्र को साथ लेकर जबरन शादी भी रुकवा दी और वहीं बलात्कार का मुक़दमा दर्ज करा दिया था। इतना ही नहीं थाने में पीड़ित की माँ के साथ मारपीट की गई। जिसके संदर्भ में नेत्री के विरुद्ध मुक़दमा भी दर्ज हुआ था। बलात्कार का फ़र्ज़ी मुक़दमा अब थाना सिविल लाईन मेरठ में मुरादाबाद से ट्रांसफ़र होकर दर्ज हुआ है। आरोप है कि भाजपा नेत्री यहाँ भी अपने राजनीति प्रभाव का प्रयोग कर महिला आयोग की उपाध्यक्ष के माध्यम से लगातार पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर पीड़ित की माँ-बहन और बाप को दुष्कर्म के फ़र्ज़ी मुक़दमे में जेल भेजने का दबाव बना रही है। एडीजी और आईजी से मिले पीडित युवक के पिता अजय मित्तल को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts