मेरठ। शुक्रवार की सुबह बागपत रोड स्थित मलियाना फ्लाईओवर को मरम्मत कार्यों के लिए बंद कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी की ओर से करीब 15 दिनों तक मलियाना फ्लाईओवर की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी ने पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के 15 दिनों के लिए ब्लॉक लिया है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी मलियाना फ्लाईओवर के करीब 14 जॉइंट बैरिंग को खोल कर मरम्मत का कार्य करेगा। एक एक जॉइंट को खोलने में और मरम्मत कार्य करने में करीब 1 से 2 दिन का समय लगेगा। इसके लिए आवागमन को बंद कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अरविंद कुमार का कहना है कि जल्द से जल्द काम करने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है। दोनों तरफ बांस बल्ली लगाकर आवागमन को रोक दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी रूट डायवर्जन के अनुसार वाहनों का आवागमन हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts