मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के काली नदी के पास एक अज्ञात वाहन ने सडक पर जा रहे एक युवक केा कुचल दिया। आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
छोटा हसनपुर निवासी अमरीश का विवाह गत माह 11 april को एक सामुहिक विवाह समारोह में शेरगढी निवासी खुशी के साथ हुआ था। रविवार को वह अपनी पत्नि को लेने के लिये अपनी सुसराल आया था । लेकिन किसी कारण खुशी के परिजनों ने अगले दिन खुशी को ले जाने के लिये आवश्वान दिया था। अमरीश अपने गांव जा रहा था। काली नदी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे अमरीश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे युवकों ने पुलिस की मदद से मेडिकल कालेज में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान दम तोड दिया। जैसे ही मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी मिली वहां कोहराम मच गया। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment