मेरठ।गंगा एक्सप्रेस वे में जिन किसानों की जमीन आई थी, उनको करोड़ों का मुआवजा दिया जा चुका है। अब फिर से आज 23 किसानों को 15.27 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया।  
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे से संबंधित 23 किसानोंं को मुआवजे के लिए आज 15.27 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे बन जाने से आमजन को सहूलियत होगी व उद्यमियों व व्यापारियों को अपना उद्यम व व्यवसाय आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज तक बनाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस वे मुआवजे से संबंधित ग्रामों में ग्राम शाफियाबाद लौटी के 6 किसानों को 17897600-00 रुपये, ग्राम बिजौली के 14 किसानों को 94881162-00 रुपये, ग्राम अतराडा के एक किसान को  28706291-00 रुपये तथा ग्राम अटौला के 2 किसानों को 11303820-00 रुपये बांटे गए। कुल 23 किसानों को 152788873-00 करोड रुपये का मुआवजा स्वीकृत किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts