पर्यावरण जागरूकता को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

 राज कॉलेज जौनपुर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता


जौनपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण व वर्तमान समय में पर्यावरण और प्रकृति से मनुष्य का सामंजस्य बिगड़ता चला जा रहा है, अतः इस संतुलन को बनाए रखने हेतु राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सचेत करने की आवश्यकता है।
इसके बाद कालेज में राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी विषय के स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्रा शामिल हुए। प्रतियोगिता में 100 अंक के 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के रखे गए थे जिसे 1 घंटे की अवधि में पूर्ण करना था। इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों के 400 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था तथा 266 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में 99 अंक पाकर प्रथम स्थान पर सुप्रिया साहू, बीएससी प्रथम वर्ष, राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज जौनपुर, 98 अंक पाकर द्वितीय स्थान पर अमित कुमार जायसवाल, बीएड, राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज, जौनपुर तथा 96 अंक पाकर तृतीय स्थान पर नेहा, बीटीसी, पीजी कॉलेज जौनपुर रहे ।
कार्यक्रम के क्रियान्वयन समिति में कु. गगन प्रीत कौर, समन्वयक अनिल कुमार मौर्य,  सचिव डॉ. आशीष कुमार शुक्ला,  सह सचिव धर्मवीर सिंह व सह सचिव विवेक कुमार रहे। उनके अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. विष्णु चंद्र त्रिपाठी, डॉ. अवधेश कुमार द्विवेदी, डॉ. मयानंद उपाध्याय, डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ. अनामिका सिंह,  डॉ. सुधा सिंह,  डॉ. अखिलेश कुमार गौतम, डॉ. अभय प्रताप सिंह, डॉ. मनोज वत्स व डॉ. विजय प्रताप तिवारी आदि का योगदान रहा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts