मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय में आनलाइन योग दिवस मनाया। इस अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी शामिल हुए। सभा का आरंभ विद्यालय की प्रार्थना के साथ हुआ। प्रार्थना के उपरांत बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व बताने हेतु एवं योग को जीवन में अपनाने हेतु एक प्रेरणादायी विडियो दिखाई। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक श्री हर्षित रघुवंशी ने सभी बच्चों को योग करने से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ के बारे में बताया तथा बच्चों को अनेक योगासनों का अभ्यास करवाया। बच्चों ने भी अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया एवं योगासन किऐ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत सूद ने बच्चों को योग अपनाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह मानसिक और शारीरिक एकता का प्रतीक है। शिविर के दौरान शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।

1 comment:

  1. अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete

Popular Posts