मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो कि लव जिहाद में युवतियों को फंसाकर फिर उनका धर्मातरण कराया करते थे। गिरोह के सदस्य हाथ में कलावा और गले में रूद्राक्ष की माला पहनकर आपरेशन लव जिहाद को अंजाम देते थे। ऐसे ही एक मामला सामने आया तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
       युवक नसीमुद्दीन ने नाम बदलकर एक महिला से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उससे ढाई लाख रुपये की ठगी भी कर ली। इसके बाद महिला पर मतांतरण का दबाव बना रहा था। पीडि़ता की तहरीर पर कंकरखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित नसीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। नसीमुद्दीन से पूछताछ में पूरे गिरोह का खुलासा हो गया। 
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव जिझोखर निवासी लाला उर्फ नसीमुद्दीन गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में कलावा बांधकर पाश कालोनियों, कालेज, इंस्टीट््यूट आदि के इर्द-गिर्द घूमता था। वह और उसके दोस्त नाम बदलकर महिलाओंं-युवतियों से दोस्ती करते हैं। नसीमु्द्दीन अपना नाम लाला बताता था।
आरोप है कि करीब ढाई वर्ष पूर्व नसीमुद्दीन ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक कर्मचारी की पत्नी से शारीरिक संबंध बनाए। ढाई लाख रुपये भी ठग लिए। महिला को असलियत पता चली तो उसने नसीमुद्दीन को कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर नसीमुद्दीन ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो दिखाते हुए उस पर मतांतरण का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर उसके पुत्र को गोली मारने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि लाला उर्फ नसीमद्दीन के गिरोह में शामिल संप्रदाय विशेष के युवक गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में कलावा बांधते हैं। छात्राओं और नौकरीपेशा युवती -महिलाओं को ये अपना निशाना बनाते हैं। लव जिहाद कर युवतियों पर धर्मातरण का दबाव बनाते हैं और ठगी भी करते हैं। एसओ कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर ने कहा कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है


No comments:

Post a Comment

Popular Posts