मेरठ।  कोरोना काल के इस कठिन समय के दौरान विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार को  नगीन गु्रप ऑफ स्कूल ने विभिन्न धाराओं के लोगों के साथ जुड़कर एक ऑनलाइन कैरियर मेला आयोजित किया। ताकि विद्यार्थी कक्षा 11 -12 के उपरांत अपनी रूचि से संबंधित क्षेत्र में वर्तमान दायरे और परिदृश्य के बारे में एक विचार प्राप्त कर सकें।
  कैरियर मेल में बताया गया कि इस अभूतपूर्व समय में अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाया जाएए इस बारे में बेहतर समझ और स्पष्टता के लिए कक्षा 10, 11 व12 के सभी विद्यार्थियों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया।
प्रथम सत्र सुबह नौ बजे से साढे दस बजे तक विज्ञान छात्रों के  लिये आयोजित किया । दूसरा सत्र दोपहर12 बजे से दोपहर डेढ बजे तक । संगोष्ठी के  मुख्य वक्ता सीबीएसई आरओ नोएडा के सहायक सचिव अरविंद मित्रा क रियर लांचर  के वाईस प्रेसीडेंट अनुभव राखेजा, टाइम संस्थान के निदेशक राजीव कुकरेजा रहे। जिन्होंने छात्रों को यूटयूब पर के माध्यम से भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।  जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा अनुसार प्रश्न पूछे वह वक्ताओं ने उनके सटीक उत्तर दिए। प्रधानाचार्य विभा गुप्ता ने भी विद्यार्थियों के करियर को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वार्तालाप किए। इसके अलावा ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के लिए कैरियर मार्गदर्शन के लिए वीडियो लिंक दिए गए ।



 अरविन्द मिश्रा. ने आईआईटी, एनआईआईटी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया। इसरो में सेट होने के लिए  इंडियन ऑफ एयरोनाटिक्स एंड सांईस   में प्रवेश लें। आप जो चाहे करें।उन्होंने बताया कि  अच्छे करियर के लिए अच्छे कॉलेज का चुनाव करना चाहिए। इंजीनियरिंग के अलावा साइंस स्टूडेंट्स के ऑप्शन.बायो़केमिस्ट्री ;बायोकेमिस्ट्री,बायो़फिजिक्स बायोफिजिक्स।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर कैसे बनाएं ,विज्ञान के छात्रों का सपना.इंजीनियरिंगए रक्षा सेवाए प्रबंधन।  विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए  सेट पास करना होगा।  सभी परीक्षाओं के लिए नट शेल अंग्रेजी और गणित मजबूत होना चाहिए। एक अच्छी प्रोफ़ाइल के लिए स्कूल के समय में पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है। सत्र में विद्यार्थियों को विभिन्न व्यवसायों और व्यवसायों के बारे में नए दृष्टिकोणों से अवगत कराया गया और उनके सभी प्रश्नों का समाधान किया गया।
 सत्र में प्रधानाचार्या का विभा गुप्ता, श्रीनाथ, माली, पारोमिता दास, रितु सिंह, दीपेंद्र दीक्षित, अंकित अरोड़ा,गौरव शर्मा,प्रतिभा, आशीष पटेल, नमन शर्मा, ममतेश आदि सभी  शिक्षक वह विद्यार्थियों ने इस सत्र में भाग लिया।विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन एवं प्रधानाचार्या विभा गुप्ता ने सभी का उत्साहवर्धन किया एवं अतिथियों का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts