महत्वपूर्ण इलाकों में सेना ने संभाला मोर्चा

मेरठ। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले जैसी नापाक साजिश से निपटने के लिए मेरठ कैंट सेन्य इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंट इलाके में सेना ने मोर्चा संभाला है। केंट इलाके की सुरक्षा और निगरानी इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (आइएसीसीएस) और इसके राडार से हो रही है।  जो हवा में ही दुश्मनों के ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है।
मेरठ के अलावा मध्य वायु कमान में बरेली, आगरा,गाजियाबाद के हिंडन सहित कई वायुसेना स्टेशन में फाइटर स्क्वाड्रन तैनात हैं। जो हर समय आसमान की सुरक्षा में एक मजबूत दीवार की तरह खड़ी रहती हैं। वहीं फाइटर कंट्रोलर को प्रशिक्षण देने वाले (आइएसीसीएस) तकनीक से लैस कर दिया है। यह सिस्टम और राडार दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों, ड्रोन, माइक्रोलाइट विमान और गुब्बारे के सेन्य क्षेत्र में आते ही उसकी सीधी तस्वीर ऑपरेशनल रूम को भेज सकेगा।
मेरठ कैंट सेन्य क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आइएसीसीएस पूरी तरह ऑपरेशनल है। यह सिस्टम देश के सभी कैंट इलाकों के अलावा महतवपूर्ण वायुसेना स्टेशन के राडारों से जुड़ा है। यह सिस्टम तय करेगा कि देश में किस हिस्से से जवाबी कार्रवाई करनी है।
मेरठ कैंट इलाके में सेना ने महत्वपूर्ण इलाकों में नजर रखी हुई है। आसमान पर नजर रखने के साथ ही जमीन से भी निगरानी की जा रही है। कैंट इलाकों में हर आने वालों पर सेना की नजर है। वहीं संदिग्ध लोगों की भी निगरानी की जा रही है। रात में सेना की गश्त और तेज हो गई है। पूरे सैन्य क्षेत्र में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को अलर्ट कर दिया गया है। यह टीम लगातार छावनी क्षेत्र की पेट्रोलिंग कर रही है। इसके साथ ही गार्डों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए यूनिट्स, महत्वपूर्ण स्थानों और छावनी की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बैरियर लगाने का काम रात से शुरू कर दिया गया है जो 24 घंटे तैनात रहेगी। ऐसे में छावनी के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग का सघन दौर शुक्रवार को देखने को मिलेगा। आए दिन जहां छह क्यूआरटी को चौकसी में लगाया जाता है, गुरुवार से इनकी संख्या बढ़ाकर नौ कर दी गई है। इसके साथ जिन स्थानों पर गार्डों की तैनाती थी, उसकी भी संख्या बढ़ा दी गई है। सैन्य क्षेत्र के प्रमुख मार्गों की भी चौकसी कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही छावनी के सीमांत इलाकों को सील कर चेकिंग बढ़ा दी गई है। एमएच, माल रोड, आर ए बाजार, खटकाना पुल, कंकरखेड़ा, कासमपुर, फाजलपुर सहित अन्य सभी छावनी क्षेत्र में फौजियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कैंट क्षेत्र के सभी सैन्य इकाईयों और आफिसर्स मेस की सुरक्षा और पुख्ता कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts