मेरठ। थाना टीपी नगर की मलियाना चौकी से चंद कदम की दूरी पर धर्म कांटा मालिक और महावीर अस्पताल के संचालक को गोलियों से भून दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह तड़के की बताई जा रही है। पुलिस चौकी पास में होने के बाद भी पुलिस को घटना की भनक तक नहीं हुई। सुबह जब बगल के ही अस्‍पताल से लोग बाहर आए तो इस घटना की जानकारी हुई। सुबह हुई घटना के बाद हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर मलियाना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर यशपाल सिंह का धर्म कांटा है। धर्म कांटे के पास ही उनका हॉस्पिटल है। यशपाल सिंह धर्म कांटे के अंदर सो रहे थे। सुबह किसी समय हमलावरों ने यशपाल सिंह पर अंधाधुंध गोली बरसा दी। करीब छह गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल से सुबह लौट रहे बेटे ने यशपाल सिंह को मृत देख पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद टीपी नगर पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।
हत्या की वारदात होने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि घटना के पीछे रंजिश लग रही है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। ताकि हत्यारोपी का पता चल सके। वहीं पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। धर्म कांटा स्‍वामी को कुछ छह गोलियां लगी हैं। पुलिस का कहना है कि हत्‍यारोपित की तलाश भी सुबह से ही की जा रही है। इसके लिए टीमें लगा दी गईं हैं, जल्‍द ही इस घटना का राजफाश किया जाएगा। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो- रोकर हाल बेहाल है। वहीं पुलिस  आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों केा खंगाल रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts