मेरठ।
 ‘एल्यूमनी कनेक्ट’ ऑनलाइन काॅरपोरेट एक्सपोजर की श्रृंखला में आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने सुश्री प्राची गुप्ता, टैलेंट एक्वीजीशन हेड, वैलेंटाइन्स क्यूमिन्स के लाइव साक्षात्कार सत्र का आयोजन किया। प्राची गुप्ता ने आईआईएमटी बैच 2005-07 से एमबीए किया है।
लाइव सत्र में प्राची गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वर्तमान घटनाओं, शिक्षा के महत्व, व्यक्तित्व विकास और काॅर्पोरेट जगत में कौशल को विकसित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में प्रतिभा की भूमिका बहुत बदल गई है और वर्क फ्राॅम होम और वर्क लाइफ बैलेंस की अवधारणा चलन में है। उन्होंने एचआर के क्षेत्र में सभी मौजूदा प्रथाओं के बारे में बताया। उन्होंने अपने सभी शिक्षकों को उनके छात्र जीवन के दौरान प्राप्त सही मार्गदर्शन, सीखाने और सहयोग करने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्र जीवन का स्मरण करते हुए छात्रों को बताया कि वह अब भी आईआईएमटी से जुड़ी हुई हैं और आईआईएमटी की संस्कृति, इसके सांस्कृतिक, तकनीकी और शैक्षिक उत्सवों आदि को याद करती है। उन्होंने लड़कियों के छात्रावास की कड़ी सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आईआईएमटी गर्ल्स हाॅस्टल लड़कियों के लिए बहुत सुरक्षित जगह है। कार्यक्रम का संचालन सुश्री हर्षिता खुराना ने किया। प्रो वीसी डाॅ सतीश बंसल के मार्गदर्शन में डाॅ गरिमा सिन्हा और श्रीमती पूजा शर्मा ने इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts