ससुराल फोन कर बोला कोरोना से हुई मौत

 

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार के गहराबाग निवासी तारा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी सपना एक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी थी। उसकी शादी करीब दस साल पूर्व शामली जनपद के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी युवक से हुई थी। महिला के अनुसार शादी के पहले से ही दामाद के किसी अन्य महिला के साथ संबंध थे। इसके साथ ही वह पत्नी सपना की सरकारी नौकरी भी हथियाने के प्रयास में था। जिसके चलते वह आए दिन ससुराल में सपना को प्रताड़ित करता था।
आरोप है कि 20 मई को दामाद ने फोन कर बताया कि सपना की कोरोना से मौत हो गई है। इस पर परिजन तत्काल बेटी की ससुराल पहुंचे, तो उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिए जाने की जानकारी मिली। महिला के अनुसार, सपना ने 19 मई को ही अपनी बहन को कॉल कर अपनी हत्या का अंदेशा जताया था, जिसके चलते उन्हें पूरा यकीन है कि सपना की सरकारी नौकरी अनुकंपा के आधार पर हथियाने और अवैध संबंधों के चलते कोरोना की आड़ में उसकी हत्या कर दी गई है।पीड़िता ने थाना पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन थाना पुलिस ने घटनास्थल शामली जनपद का होने के कारण महिला को वहीं जाकर तहरीर देने के लिए कहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts