दिल्ली सरकार ने आबकारी नियम किये बदलाव


दिल्ली।  शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार के इस फैसले का एक तरफ जहां विपक्ष विरोध कर रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है । 

पूर्वी दिल्ली के लोगों ने दिल्ली सरकार के इस कदम को अच्छा बताया है साथ ही उन्होंने मांग की है कि होम डिलीवरी के लिए एप्स और वेबसाइट के अलावा नंबर भी जारी किया जाए ताकि उन लोगों को भी फायदा हो जो एंड्राइड मोबाइल यूज नहीं करते हैं या फिर इस इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। 

 लोगों ने कहा कि सरकार के इस नियम से शराब के ठेके पर होने वाली भीड़ में कमी आएगी साथ ही कोरोना महामारी में भी लोग भीड़-भाड़ से बचेंगे। लोगों का कहना है कि एक बड़ा वर्ग जो शराब का सेवन करता है जो कम पढ़ा लिखा है इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता है उसके लिए एक नंबर जारी किया जाए ताकि उस नंबर पर फोन कर वह शराब की होम डिलीवरी का फायदा उठा सकें। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि शराब की होम डिलीवरी की इजाजत देने से शराब का अवैध कारोबार बढ़ेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts