मेरठ। राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता में स्कूल ने तीनों रांउड सफलतापूर्वक पार करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। कक्षा १२ के स्र्पश रस्तोगी ने प्रतियोगिता के तीनो राउंड एओएसएटी, ईएसटी, एंव ओपीआई को सफलतापूर्वक पार करते हुए शानदार प्रदर्शन से राष्टï्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्र्पश ने प्रतियोतिगता में २५ हजार का नकद पुस्कार के साथ विनर सर्टिफिकेट एंव स्मृति चिन्ह् प्राप्त किया। साथ ही कक्षा १२ के छात्र माधव नागपाल ने नार्थ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर ५ हजार का नकद पुस्कार जीता । छात्रों की इस उपलब्धि को सराहते हुए विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधाशु शेखर से उनका उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment