सभी पाईप पेयजल परियोजनाए सौर ऊर्जा से होगी संचालित , कंपनी करेगी 10 साल तक मेनटिंनेस 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक



 मेरठ। जिलाधिकारी के बालाजी की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पाईप पेयजल योजना से आच्छादित करने के संबंध में विकास भवन सभागार में आहूत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में  106.33 करोड़ की 32 परियोजनाओ पर चर्चा हुयी।
 जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम बनाकर डीपीआर को चैक कराने के निर्देष दिये है तदुपरांत संस्तुति दी जायेगी व राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति को स्वीकृति व बजट आवंटन हेतु प्रेषित की जायेगी। सभी पाईप पेयजल परियोजनाएं सौर ऊर्जा से संचालित होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी पाईप पेयजल योजनाएं जनपद में बने वह उच्च गुणवत्ता की हो तथा निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराया जाये। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन का प्रमुख ध्येय प्रदेश व जनपद की समस्त ग्रामीण बस्तियों को मार्च 2024 तक पाईप पेयजल योजनाओ से आच्छादित करते हुये क्रियाषील गृह संयोजन के माध्यम से स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैाधरी ने बताया कि 2 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओ की डीपीआर, डिजाईन, ड्राईग जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा अपनी संस्तुति सहित राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को उपलब्ध कराने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि  बैठक में प्रस्तुत सभी पाईप पेयजल परियोजनाएं सौर ऊर्जा से संचालित होगी। उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनी को 10 वर्ष का मेनटिनेन्स भी करना होगा।
 इन स्थानों पर पेयजल परियोजना 
 जानी खुर्द की ग्राम पूठरी व काजमाबाद गून, ब्लॉक सरूरपुर खुर्द का ग्राम सरूरपुर खुर्द, ब्लॉक रोहटा के ग्राम शेखपुरी, गोविन्दपुर घसौली, कैथवाडी, ब्लॉक सरधना के ग्राम कुशावली, जलालपुर अखेपुर, कपसाड़, अटेरना, ब्लॉक दौराला के ग्राम दुल्हैडा चैाहान, ब्लॉक मेरठ के ग्राम बाजौट, बहादरपुर, छज्जूपुर, ब्लॉक रजपुरा के ग्राम ज्ञानपुर, मुजफ्फरपुर सैनी, मेदपुर, कुनकुरा, नंगली आजमाबाद, आलमपुर बुजुर्ग, ब्लॉक खरखौदा के ग्राम जसौरी, छतरी, खंदावली, रसुलपूर धन्तला, पांचीए, नालपुर, सादुल्लापुर उर्फ चंद्रपुरा, फकरपुर कबट्टा, ब्लॉक हस्तिनापुर के ग्राम शाहपुर, ब्लॉक माछरा के ग्राम दबथला, पसवाड़ा व ब्लॉक मवाना के ग्राम किशनपुर बिराना में पाईप पेयजल योजनाएं है।  
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डी,एन तिवारी, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण, संबंधित एजेन्सी व एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts