नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा स्थित शिव मंदिर के पास से एक नाबालिग लड़की के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने का मामला सामने आया है। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता न चलने पर परिजनो  ने थाने में शिकायत की है। गायब किशोरी केे परिजनों का कहना है  कि उनकी बेटी के गायब होने के बाद फोन आया था, किसी ने उसका फोन छीन कर स्विच ऑफ कर दिया। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है।

सूरजपुर कस्बे में स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाले अवधेश महतो की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी संदिग्ध परिस्थिति में घर के बाहर से गायब हो गई। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उससे कुछ पता नहीं चला। पीड़ित के पिता का कहना है कि गायब होने के बाद उनकी बेटी का फोन आया था, लेकिन चंद सेकंड बाद किसी ने उनकी बेटी से फोन छीन कर स्विच ऑफ कर दिया। उन्होंने कई बार उस नंबर पर कॉल की लेकिन वह लगातार स्विच ऑफ आता है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts