मूसलाधार बारिश से महानगर के नाले और सड़कें हुईं लबालब
मेरठ। गुरूवार को मेरठ एक घंटे मूसलाधार बारिश होने से शहर की सडके व नाले पानी से लबालब भर गयी। निचले इलाकों में पानी भर गया। बरसात से लोगों को गर्भी व उमस से थोडी से निजात मिली है
सुबह से ही शहर में बारिश का मौसम बना हुआ था। पहले हल्की बूंदाबादी सुबह 7 बजे के आसपास हुई। लेकिन उसके बाद दोपहर 12 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब ६० मिनट तक चली। जिससे हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई। खैर नगर , सुभाष नगर, मोहन पुरी, ईश्वर पुरी, तारापुरी, विकास पुरी, इस्लामाबाद, जली कोठी, रेलवे रोड आदि स्थानों पर घुटनों से ऊपर तक सडकों पर पानी भर कर । नालों की सफाइ न होने से स्थिति और ज्यादा विकट हो गयी। काफी ऐसे घरों पर पानी भर गया। जो निचले इलाकों में थे।
मोदीपुरम स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि मौसम वैज्ञानिक डा एन सुभाष ने बताया कि ये बारिश फसलों के लिए काफी मुफीद है। उन्होंने बताया कि ये प्री मानसून बारिश है।कृषि अनुसंधान प्रणाली संस्थान के वरिष्ठ मौसम कृषि विज्ञानी डा. एन सुभाष ने बताया कि मेरठ में मानसून 22 जून तक पहुंच रहा है। अभी 18 और 19 जून को हल्की बारिश हो सकती है।
No comments:
Post a Comment