बागपत। थाना अमीनगर सराय क्षेत्र के तितरौदा गांव में लूट का विरोध करने पर एक बुजुर्ग किसान की कमरे में बंधक बनाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग के कमरे से 60 हजार रुपये नगदी व अन्य सामान गायब मिला है। मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है।
 तितरौदा निवासी 66 वर्षीय इलमसिंह पुत्र बनवारी सिंह बुधवार रात अपने मकान के कमरे में सो हुआ था । बरामदे में उसकी पत्नी कौशल्या देवी, पुत्रवधु आशा व पौत्र प्रांजल सो रहे थे।गुरुवार सुबह पुत्रवधू आशा जागी तो कमरे में लहूलुहान हालत में ससुर इलमसिंह मृत अवस्था में मिले। इलम सिंह के पैर बंधे हुए थे। दूसरे कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। शोर मचाने पर आस- पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ अनुज मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशा ने बताया कि अलमारी से 60 हजार रुपये व अन्य सामान गायब हैं। डाग स्क्वायड और फ़ारेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल की जांच की। सीओ अनुज मिश्रा का कहना है कि इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts