मेरठ। अन्र्तराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा अखिलेश मोहन एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा के निर्देशन में 21 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रए 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 92 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरो पर योग दिवस का आयोजन किया गया।
योग दिवस पर सम्बन्धित चिकित्सा इकाईयो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एमएचसीपी स्टाफ नर्स एवं स्टाफ नर्सो के द्वारा जनसमुदाय को योग के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी और आशाओ के द्वारा दो दिन पूर्व से ही अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के बारे मे जागरूकता अभियान चलाकर जनसमुदाय को योग दिवस के विषय मे जानकारी दी गयी जिससे अधिकांश लोगो ने अपने घरो पर ही रहकर योग प्रक्रिया मे भाग लिया। इस मौके पर सीएमओं डा अखिलोश मोहन ने कहा अगरन् शरीर को शिथिलता से बचाना है तो योग बेहद जरूरी है। इसके जरिए शरीर पूरी तरह स्वस्थ्य रहता है। उन्होने बताया योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। जो मस्तिस्क और शरीर की एकता का  प्रतीक है। यह योग ही है जो स्वास्थ्य तथा माननवहित के लिये समग्र दृष्टिïकोण को प्रदासन करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मनीष विसारिया, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबन्धक, हरपाल सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव त्यागी, एवं एसीपी, सुरेश कुमार एवं तीन सीसीपीएम, 11 बीसीपीएम और 11 बीपीएम का पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts