छापेमारी के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार


बागपत। बागपत में ड्रग विभाग को बड़ी सफलता मिली है। देर रात पुलिस के साथ ड्रग विभाग ने सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक मकान पर छापेमारी की। मकान में  ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं घर में पैकिंग की जाती थी। जहां मौके से ग्लैक्सो कम्पनी की एंटीबायोटिक टेबलेट व जोनशन कम्पनी की टेबलेट पैकिंग मशीन, प्रिंटिंड फॉयल आदि बरामद हुई जिन्हें सीज किया गया। पुलिस ने मौके से मशीन ऑपरेटर सुरेंद्र पुत्र रंजीत निवासी बालैनी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि  मकान मालिक गफ्फार पुत्र हारून निवासी सिंघावली अहीर मौके से फरार हो गया। आरोपित गफ्फार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


मेरठ ड्रग इंस्पेक्टर व बागपत ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त ऑपेरशन चलाकर इस रैकेट को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि मुज़फ्फरनगर-बागपत-मेरठ-शामली व आसपास जनपदों में दवाओं की सप्लाई की जाती थी। मुज़फ्फरनगर से दवा खरीदकर बागपत में पैकिंग की जाती थी। आरोपित सुरेंद्र से पूछताछ के बाद मुज़फ्फरनगर ड्रग विभाग मामले की छानबीन में जुट गया है तथा दोनों दवाओं के सेम्पल लेकर जांच को भेजे गए है।  ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध  IPC की धारा 420, 274, 275, 276 व औषधि प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18/27 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपित से पूछताछ में मेरठ, बागपत एवं मुजफ्फरनगर के मेडिकल स्टोर एवं दवा फैक्ट्री के नाम सामने आए हैं, जिन पर कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts