मेरठ। मेरठ -हापुड लोकसभा संiसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखते हुए रेलवे लाइन पर अंडर पास में पानी की निकासी के वैकल्पिक इंतजाम दुरूस्त करने की मांग की है। जिससे अंडरपास के पास के पडने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करने पडे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखते उन्होंंने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्यत:मानसून जून माह के अंत तक आगमन हो जाता है। इस वर्ष भी मैासम वैज्ञानिकों ने जून के अंत तक अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है। रेलवे द्वारा जो अंडरपास बनाये है। उनमें वर्षा होने के कारण पानी भर जाता है। जिसके कारण आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। कई बार घुर्टटनाए हो चुकी है। इन सभी अंडपार पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के संयत्र लगे है। लेकिन इसमें मिटटी भरने के कारण यह संयत्र कार्य नहीं कर रहे है। इस बात को संसद में अनेक बार उठाया जा चुका है तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग संयत्रों को अपेक्षित संशोधन करने की मांग भी की गयी है। उन्होने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से रेन वाटर हार्वेस्टिंग को साफ सफाई कर फिर से चालू स्थिति लाने की मांग की है। जिससे बरसात के मौसम में अंडर पास में पानी की निकासी हो सके।
No comments:
Post a Comment