मेरठ।ब्लैकमेलरों के गिरोह से परेशान एक व्यक्ति आत्मदाह करने के लिये एसएसपी कार्यालय जा पहुंचा। जैसे ही वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों की इसकी भनक लगी हडकंप मच गया। आनन फानन में व्यक्ति को परिवार संग अधिकारियों के सामने पेश किया। मामले जानकारी मिलते ही अधिकारियों थाना प्रभारी को ब्लैकमेलरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।
 ईरा गार्डन निवासी मौ.नईम ने बैंक से लोन लेकर एक फ्लैट बनाया था। नईम का आरोप है कि कॉलोनी का रहने वाला एक तथा कथित पत्रकार महिला के साथ मिलकर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे है। उसने आरोप लगाया  कि उस तथा कथित पत्रकार ने महिला के माध्यम से थाने में झूठी दुष्कर्म की तहरीर दे दी।तहरीर वापस लेेने की एवज में दो लाख रूपये की मांग कर रहे है। उसने आरोप लगाया कि आारोपियों को पैसे देने के  चक्कर में वह बैंक का लोन भी नहीं चुका पाया। जिसके कारण बैंक ने उसके मकान का जब्त कर लिया। इसके  बाद भी उस पर और धन देने का दबाव बनाया जा रहा है। एसपी क्राइम ने ब्रहमपुरी थाना प्रभारी को  मामले की जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिये है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts