मेरठ।थाना टीपीपनगर क्षेत्र के  गोलाबढ में  बीती रात एक मकान पर धावा बोलते हुए लाखों की नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गये। उस समय पूरा परिवार सोया हुआ था। चोरी का पता मंगलवार की सुबह चला । जब परिजनों ने सैफ व संदूकों के ताले टूटे हुए देखे। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
 प्रियांक शर्मा की पूजन सामग्री की दुकान है। रात को वह प्रथम तल  के कमरों मेें परिवार संग सो रहे थे। रात के किसी समय छत के रास्ते मकान में प्रवेश कर उनके कमरे को बाहर से बंद कर ताला तोडकर १.५ लाख  का कैश व आभूषण चोरी कर लिये। रात के समय दो बजे उसकी आंखे खुली तो पत्नि पूजा के बक्से का ताला टूटा देखकर शोर मचाया। बाहर से दरवाजा बंदहोने के  कारण परिजनों ने उसे बाहर निकाला। प्रियांक ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया उसकी पत्नि के  भाई की शादी है। जिसके लिये वह बैंक से पैसे निकाल कर लाये थे। फिलहाल पुलिस जांच पडताल करने में जुटी है।    

No comments:

Post a Comment

Popular Posts