जम्मू (एजेंसी)। लश्कर-ए-तैइबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की यह बड़ी सफलता है। नदीम अबरार कई आतंकी हमलों और अन्य हत्याओं में संलिप्त रहा है। पिछले दिनों लावेपोरा में हुए आतंकी हमले में भी उसकी अहम भूमिका थी, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने नदीम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लश्कर के कमांडर नदीम अबरार की गिरफ्तार पुलिस की बड़ी सफलता है। बडगाम के रहने वाले इस आतंकी की पुलिस तलाश कर रही थी। यह अवंतीपोरा में हुए आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ताओं में था। उस हमले में विदेशी आतंकी भी शामिल थे।
दरअसल, 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद आतंकी हमले बढ़ने के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही मिल चुका था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts