गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के सैंथली गांव में सोमवार रात एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है पति ने पहले अपनी पत्नी को जबरन शराब पिलाई इसके बाद तेजाब पिलाया जब पत्नि की तबियत खराब हो गया तो पति वहां से फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति केा हिरासत में ले लिया  है। महिला का उपचार किया जा रहा है। 
मुरादनगर थाना क्षेत्र के सैंथली गांव निवासी फज़ाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी मुरादनगर के नूरगंज निवासी मेराजुद्दीन के साथ हुई थी। मेराजुद्दीन शादी के कुछ दिन बाद ही उसे अपने साथ अजमेर ले गया। वहां पर वह आए दिन फज़ाला के साथ मारपीट करने लगा। साथ ही वह बेइंतहा शराब पीने लगा।फज़ाला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने घर में रखे तमाम जेवरात बेच दिए। वह उस पर घर से पैसे लाने के लिए दबाव बनाने लगा। पिछले दिनों वह अपने मायके आ गई। इसके बाद उसका पति भी वहां पहुंच गया और उसने वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने यहां पर पहले खुद शराब पी उसके बाद अपनी पत्नी को पहले जबरन शराब पिलाई उसके बाद तेजाब पिला दिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी। इसके बाद पति वहां से फरार हो गया।मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है


No comments:

Post a Comment

Popular Posts