सेंसेक्स व निफ्टी ने फिर बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड



नई दिल्ली। सोमवार को हुए जोरदार उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ शुरू हुए कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने तेजी का नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाकर ही ट्रेडिंग की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत के बाद से बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। जिसके कारण दोनों सूचकांक हर कुछ मिनट बाद नए ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच रहे हैं।
आज सेंसेक्स 200.30 अंक की तेजी के साथ 52,751.83 अंक के स्तर पर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए खुला। कारोबार शुरू होने के बाद से ही उसमें लगातार तेजी आती गई। कुछ ही देर में हुई तेज खरीदारी के बल पर सेंसेक्स 313.01 अंक की तेजी के साथ 52,864.54 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में कुछ बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स टॉप लेवल से 193.25 अंक फिसल कर 52,671.29 अंक के स्तर पर भी पहुंचा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ गया और शेयर बाजार ने दोबारा ऊपर उठने का रास्ता पकड़ लिया और 1 घंटे के कारोबार में ही दोबारा 317.98 अंक की छलांग के साथ 52,869.51 अंक का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 55.10 अंक की उछाल के साथ 15,866.95 अंक का नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते हुए आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती कारोबार में लगातार तेजड़ियों ने अपना दबाव बनाए रखा, जिसके कारण निफ्टी ने भी अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड में कई बार सुधार किया। इसी तेजी के बल पर सवा घंटे के कारोबार में ही 10:30 बजे ही निफ्टी 15,900 अंक के स्तर को पार करके 15,901.60 अंक तक पहुंच गया। बाजार में फिलहाल लगातार तेजी का रुझान बना हुआ है। तेज खरीदारी और बिकवाली के बीच दो घंटे के कारोबार के बाद सुबह 11.15 बजे निफ्टी 73.70 अंक चढ़कर 15,885.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 263.02 अंक चढ़कर 52,814.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts