मेरठ। दुनिया के सबसे ऊंचे हवाई अड्डे लेह का निर्माण करवाने वाले कैप्टन पीएल तलवार का मंगलवार की रात निधन हो गया। कैप्टन पीएल तलवार 85 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे। 1964 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था उस दौरान उन्होंने लेह हवाई अड्डे का निर्माण अपनी देखरेख में कराया था। जो कि अपने समय का दुनिया का सबसा ऊंचा हवाई अड्डा माना जाता है। कैप्टन पीएल तलवार का जन्म 4 नवम्बर 1936 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। वह कमीशन से सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 1962 में भारत-चीन के बीच जंग छिड़ी तो चीन ने घुसपैठ के पूरे प्रयास किए, और हमारी सेना मुकाबला करती रही। उसके बाद सेना ने यह निर्णय लिया कि लेह में हवाई अड्डे का निर्माण किया जाना है। उस समय सीमा पर तनातनी का माहौल था। भारत को चीन और पाकिस्तान की तरफ से खतरा था। उन्होंने बताया कि लेह में हवाई अड्डे के निर्माण के बाद से भारत सामरिक रुप से काफी मजबूत हुआ था। एक तरफ चीन घुसपैठ का प्रयास करता, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार सीमा पर कब्जा करने का प्रयास करता था। ऐसे में 1964 में लेह हवाई अड्डा का निर्माण हुआ। इसका निर्माण मेरी देखरेख में ही हुआ था। उस समय सेना में रहते हुए मुझें कई कई दिन तक भूखा भी रहना पड़ता था। हवा इतनी तेज चलती थी, मानों ऐसा ऐसा लगता था कि जैसे सीने पर कोई हमला कर रहा हो, लेकिन उसके बाद भी हमने हिम्मत नहीं हारी और लेह हवाई उस समय दुनिया का सबसे ऊंचा हवाई अड्डा था। आज लेह हवाई अड्डा दुनिया के सबसे सामारिक हवाई अड्डों की सूची में शामिल है। बेटा मनोज तलवार कारगिर युद्ध में शहीद कैप्टन पीएल तलवार के बेटे मनोज तलवार को आज पूरा देश जानता है। जिस प्रकार पिता पीएल तलवार ने सेना में रहते अपनी शौर्य गाथा के झंडे बुलंद किए। उसी तरह से उनके बेटे मनोज तलवार ने 13 जून 1999 को कारगिल में तुर्तुक सेंटर में 19 हजार फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा दिया। लेकिन उसी शाम 13 जून 1999 को दुश्मनों के तोप के गोले से मनोज तलवार शहीद हो गए। उनके पिता कैप्टन पीएल तलवार बताते थे कि मनोज तलवार में बचपन से ही सेना में जाने का जज्बा था। बेटे की शहादत पर पिता पीएल तलवार ने कहा था कि वह मेरा बेटा ही नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा था, जिसने शादी नहीं करने का प्रण किया और देश के खातिर अपने प्राण न्यौछावर किए।
No comments:
Post a Comment