नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री मंदिर बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है। बुधवार की सुबह करीब 4.30 बजे राज कौशल को अपने घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि परिवार कोई मेडिकल सहायता ले पाता राज कौशल का निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई उनके आकस्मिक निधन से स्तब्ध है। 
राज कौशल पेशे से डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। उन्होंने बतौर निर्देशक प्यार में कभी -कभी(1999 ), शादी के लड्डू( 2004 ) और 'एंथोनी कौन हैं' जैसी कुछ फिल्में निर्देशित की थी। इसके अलावा उन्होंने प्यार में कभी -कभी, शादी के लड्डू और माई ब्रदर निखिल को प्रोड्यूस किया था। राज कौशल ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री व एंकर मंदिरा बेदी से 14 फरवरी, 1999 को शादी की थी। शादी के लम्बे समय बाद मंदिरा और राज 27 जनवरी, 2011 को बेटे वीर के माता-पिता बने।इसके बाद राज कौशल और मंदिरा बेदी ने 28 जुलाई, 2020 को बेटी तारा को गोद लिया और इसकी घोषणा उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में की थी। राज कौशल का निधन मनोरंजन जगत के लिए गहरी क्षति है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts