जम्मू (एजेंसी)। कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए लगातार दूसरी बार श्री बाबा अमरनाथ यात्रा को रद कर दिया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन) ने बोर्ड के सदस्यों के साथ इस मुद्दे पर आज सोमवार को व्यापक विमर्श किया और उसके बाद श्री अमरनाथ यात्रा को रद करने का फैसला किया। उपराज्यपाल ने ट्वीट कर यात्रा के रद होने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्यों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है। यात्रा सिर्फ सांकेतिक होगी हालांकि पवित्र गुफा में सभी पारंपारिक धार्मिक पूजा अर्चना होगी। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाना बहुत जरूरी है इसलिए हमने यात्रा नहीं करवाने का फैसला जनहित में लिया है। बता दें कि श्री अमरनाथ यात्रा को 28 जून से शुरू करने का फैसला दिया गया था और यात्रा 56 दिन की थी जो रक्षाबंधन वाले दिन 22 अगस्त को संपन्न होनी थी।
No comments:
Post a Comment