मेरठ। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए एक कैंटर, तमंचा, कारतूस और डंडों सहित पकड़ लिया। सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
कोतवाल आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि एसआई प्रदीप कुमार और दीपक जायसवाल किठौर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना देते हुए बताया कि अहमदपुरी मार्ग पर नहर पुल के पास कुछ बदमाश कैंटर के पास बैठे हुए डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर उन्हें पकड़ना चाहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फिरोज पुत्र नोफिल, सादाब पुत्र रमजान, कुरबान पुत्र सलमुद्दीन तीनों आशियाना कालोनी निवासी, जावेद पुत्र शरीफ ग्राम दहपा हिम्मतनगर थाना पिलखुवा हापुड़, साबिर निवासी ग्राम दहपा पिलखुवा हापुड़ को पकड़ लिया। इनके कब्जे से एक तंमचा 315 बोर, कारतूस, तीन डंडे, एक कैंटर बरामद किया है। गाड़ी चोरी या लूट की प्रतीत हो रही है जिसकी जांच की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि उक्त बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है जिसके लिए वे कहीं लूट या डकैती की योजना बना रहे थे। उक्त सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment