मेरठ। जिला बार में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ जिला जज दिनेश शर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिला जज का स्वागत पूर्व बार महासचिव राम कुमार शर्मा ने किया। टीकाकरण केंद्र में अधिवक्ताओं और उनके परिवार के लोगों के अलावा आम जन को भी कोरोना का टीका लगवाया गया। जिला जज ने टीकाकरण केंद्र का उद्धाटन करने के बाद कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इसलिए सभी को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए। इस दौरान बार अध्यक्ष वीके शर्मा और महामंत्री मुकेश त्यागी ने भी जिला जज दिनेश शर्मा का स्वागत किया। टीकाकरण को लेकर अधिवक्ताओं और उनके परिजनों ने उत्साह दिखाया और टीका लगवाया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts