कोविड-19 के नियमों का करना होगा पालन 


मेरठ। शासन के निर्देश पर मेरठ समेत प्रदेश भर में आज से प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला स्तरीय चिकित्सालयों में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो जाएंगी। शासन ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने के निर्देश दिए हैं। अब स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होने पर सरकारी चिकित्सालयों की सेवाएं कोविड काल से पहले की तरह ही ली जा सकेंगी।
इस सबंध में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सूबे के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि चिकित्सालयों में ओपीडी और आईपीडी सेवाएं तत्काल शुरू कराई जाएं। शासन से मिले निर्देश के मुताबिक समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के साथ ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं शुक्रवार चार जून से शुरू कर दी जाएंगी।अपर मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुरूप समस्त प्रसव केन्द्रों पर गर्भवती के प्रसव का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा तथा उनके प्रसव पूर्व परीक्षण का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑपरेशन एवं प्रसव में सीजेरियन सी सेक्शन का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।  ऑपरेशन के लिए भर्ती होने वाले मरीजों की ऑपरेशन से पूर्व ट्रूनेट और आरटीण्पीसीआर जांच कराई जाएगी।
शासन की गाइड लाइन के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला स्तरीय चिकित्सालयों में फीवर क्लीनिक बनाए जाएंगे। चिकित्सालय परिसर में एक अलग स्थान पर फीवर क्लीनिक बनाई जाएगी फीवर क्लीनिक में सबसे पहले  अनिवार्य रूप से कोविड जांच होगी। यह जांच ट्रूनेट मशीन से या फिर एंटीजन किट से की जाएगी।
किया जाएगा आकस्मिक निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन द्वारा जारी एक निर्देश  में कहा गया है कि एनआरएचएम व एनयूएचएम के अंतर्गत सामुदायिक.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोंए उप केन्द्रों  पर संविदा पर कार्यरत अधिकारीण्कर्मचारी अपनी सेवाएं नियमानुसार नहीं दे रहे हैं।इसलिए प्रशासनिक नियंत्रण के लिएडा एस के शर्मा, डा पूजा शर्मा, डा जी के मिश्रा, डा विश्वास चौधरी, डा अशोक कटारिय को जिम्मेदारी सौंपी गयी है जो  आकस्मिक निरीक्षण उन्हें इस बारे में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts