केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ' आज पर्यटन मंत्रालय ने सभी स्मारकों को 16 जून से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।
16 जून को स्मारकों को खुलने के दौरान कई नियम का पालन करना होगा। आदेश के मुताबिक आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के अंदर आने वाले सभी स्मारकों और म्यूजियम को खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कहा गया कि ये स्मारक जिस राज्य में हैं वहां की कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment