मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, विद्युत कर्मियों को कोरोना वायरस (कोविड.19) महामारी की रोकथाम, उपचार एवं उससे बचाव तथा कोविंड -19 के संक्रमण से मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिबद्ध है। सरकार की प्राथमिकता के अनुसार सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों के देयकों जैसे अनुग्रह धनराशि एवं छुट्टी नकदीकरण का भुगतान निगम द्वारा किया जा चुका है तथा जीपीएफ और पीएफ एवं ग्रेच्युटी आदि का भुगतान शीघ्र करने तथा मृतक कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्रता से प्रदान किये जाने के प्रयास प्राथमिकता पर तेजी के साथ किये जा रहे हैं। निगम द्वारा महामारी की रोकथाम एवं उससे बचाव के लिये समस्त 14 जनपदों में 31 मई 2021 से विद्युत कर्मियों के लिए बड़े पैमाने पर विशेष कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। डिस्काॅम के अन्तर्गत अब तक 45 प्लस के 3921 विद्युत कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम एवं 252 विधुत कर्मियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18़ प्लस के 3386 विद्युत कर्मियों को प्रथम एवं 57 कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts