खाली पड़ी कॉलोनियों में बने मकान में छिपाते थे चोरी के वाहन 

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है। जिनका महानगर में आतंक था। पुलिस ने इनके पास से 10 चोरी की बाइक बरामद की है। चोरी की बाइक में बुलेट भी शामिल है।
थाना कंकरखेडा प्रभारी तपेश्वर सागर और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि तीन युवक बाइक चोरी करते हैं। ये लोग कंकरखेड़ा के अलावा अन्य क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इनके पास चोरी की कई बाइकें है जो कि खाली पड़ी कॉलोनियों में खड़ी की जाती है। इस सूचना पर पुलिस ने अमन पुत्र गुलफाम निवासी चौहान चौक मवाना थाना मवाना,वाजिद उर्फ छोटा पुत्र अकरम निवासी चौहान चौक थाना मवाना, हुमायूं पुत्र हारून निवासी चौहान चौक थाना मवाना को सरधना फ्लाईओवर के पास से एक चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे अब तक करीब 150 बाइकें चोरी कर चुके हैं। कैंट रेलवे स्टेशन की खाली पड़ी कॉलोनी में एक मकान से 9 अन्य बाइक चोरी की अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद की गई। आरोपियों से कुल 10 बाइक चोरी की बरामद की गई है। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि यह बाइक उन्होंने मेरठ व उसके आसपास से चोरी की है। युवकों का कहना था कि वह पहले बाइक की अच्छे तरीके से रेकी करते थे उसके बाद बाइक चोरी कर लेते थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts