मेरठ सें प्रतिबंधित दवाई की सप्लाई कर रहा था 


मेरठ। पंजाब में प्रतिबंधित दवाओं की मेरठ से सप्ताई करना एक मेडिकल स्टोर संचालक को उस महंगा पडा गया। जब बुधवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। 
खैरनगर निवासी अंशुल  जैन का पूर्वा  महावीर मेंं मेडिकल स्टोर है। अंशुल लंबे समय से पंजाब में प्रतिबधित दवाओं को मेरठ से वहां पर सप्लाई कर रहा था।  इस बात की जांच पडताल पंजाब पुलिस ने की तो उन दवाओं को सप्लार मेरठ का अंशुल  जैन निकला जिस पर सूबतों के साथ बुधवार को पंजाब के रूपनगर थाने के एसआइ कृष्ण लाल, एएसआइ जरनैल सिंह, कास्टेबल मनदीप सिंह और राजकुमार ने देहली गेट थाने में आमद दर्ज कराई। उनके साथ प्रतिबंधित दवा की सप्लाई करने में पकड़ा गया आरोपित महेंद्र निवासी गाधीनगर जालंधर भी साथ था। उसकी निशानदेही पर पंजाब पुलिस ने देहली गेट पुलिस के साथ पूर्वा महावीर मोहल्ले में दबिश देकर मेडिकल स्टोर संचालक अंशुल जैन निवासी खैर नगर को हिरासत में ले लिया। एसआई कृष्ण लाल ने बताया कि पंजाब में प्रतिबंधित दवाइयों के साथ महेंद्र को पकड़ा था। उसने बताया था कि अंशुल जैन प्रतिबंधित दवाइयों की पंजाब में डिलीवरी दे रहा है। देहली गेट थाने पहुंचे ड्रग्स इंस्पेक्टर ने पंजाब पुलिस को बताया कि यूपी में उक्त दवाइयों की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ देहलीगेट पुलिस को छापेमारी में भेजा था। पुलिस अंशुल जैन को थाने लाई थी। साक्ष्यों के आधार पंजाब पुलिस अंशुल जैन को अपने साथ ले गई है। चार साल पहले भी अंशुल जैन के मेडिकल स्टोर पर पंजाब पुलिस ने छापा मारा था। तब भी प्रतिबंधित दवाइयों उसके मेडिकल स्टोर से मिली थीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts