मोहम्मद हुसामुद्दीन और शिवा थापा ने  जीत के साथ की शुरुआत

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन और शिवा थापा ने एएसबीसी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। 
दोनों मुक्केबाजों ने सोमवार को दुबई में पहले दिन जीत दर्ज की। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन ने कजाकिस्तान के मुक्केबाज मखमुद सबिरखान के खिलाफ सतर्क शुरुआत की। हालांकि, एक तेज गति और जवाबी हमले के साथ, हुसामुद्दीन ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बना ली और 5-0 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टरफाइनल में हुसामुद्दीन का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त और मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के मिराजिजबेक मिर्जाहालीलोव से होगा। 2013 के एशियाई चैंपियन थापा ने भी बेहतर शुरुआत करते हुए 64 किग्रा के शुरुआती दौर के मुकाबले में किर्गिस्तान के दिमित्री पुचिन को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल में शिव का सामना कुवैत के नादेर ओदा से होगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts